व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर में बड़ा बयान देते हुए कहां है कि यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर भारत चीन और ब्राजील लगातार उनके साथ संपर्क में है एवं तीनों देश युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए गंभीर प्रयासों में जुटे हैं।व्लादिवोस्टक में ईस्टर्न इकोनामिक फोरम के सम्मेलन में पुतिन ने कहा कि भारत चीन और ब्राजील की मध्यस्थता में शांति बहाली के लिए यदि यूक्रेन बातचीत की टेबल पर आगे बढ़ना चाहता है तो मैं राजी हूं।
बता दें कि पीएम मोदी 24 अगस्त को यूक्रेन यात्रा पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे। और पुतिन का यह बयान पीएम मोदी की ऐतिहासिक यूक्रेन यात्रा के दो सप्ताह बाद आया है।
रूस: प्रधानमंत्री मोदी के संबंध जेलेंस्की, अमेरिका व पुतिन के साथ अच्छे हैं, बात बन सकती है।
पुतिन के बयान के बाद मास्को में रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेशकोव ने कहा भारत वैश्विक हालात में अपनी मजबूती का इस्तेमाल कर शांति बहाल कर सकता है । उन्होंने कहा यूक्रेन के साथ बातचीत में भारत अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के पुतिन, जेलेंस्की और अमेरिकी नेताओं के साथ अच्छे संबंध है।
अमेरिका: किसी का भी प्रयास शांति के लिए स्वागत योग्य है।
अमेरिका ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन में शांति बहाली के लिए किसी भी देश के प्रयासों का स्वागत है। यूक्रेन युद्ध को रोकने में भारत की भूमिका पर नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, यदि कोई देश शांति बहाली में मदद करता है तो यह स्वागत योग्य कदम है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.