कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है पहले अंतिम तारीख 13 सितंबर तक थी। अंतिम तिथि के बढ़ जाने से अभी तक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया था उन्हें एक और मौका दिया गया है। इस परीक्षा में वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ यूजी डिग्री या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए एवं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियां के उम्मीदवारों के मामले में 45% होना चाहिए। कैट परीक्षा 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 तक दूसरी दोपहर 12:30 से दोपहर 2:30 तक और तीसरी शाम 4:30 बजे से 6:30 तक आयोजित होगी एवं संपूर्ण परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।