Site icon

Central Teacher Eligibility Test (CTET) :1 दिसंबर की जगह 30 नवंबर को भी हो सकती है परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) इस वर्ष में दूसरी बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन 1 दिसंबर को करने जा रहा है। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कुछ शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है तो परीक्षा 30 नवंबर को भी आयोजित कराई जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की 16 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। यह परीक्षा देश भर के 136 शहरों में होगी एवं 20 भाषाओं में परीक्षा ली जाएगी। सीबीएसई ने इससे पूर्व इस वर्ष 7 जुलाई को सीटेट का आयोजन किया था अब इसी साल यह दूसरी बार आयोजित होगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया 

CTET 2024 पास करने के बाद करियर ऑप्शन यहां दिए गए हैं

Primary Teacher (PRT)
पीआरटी शिक्षक, कक्षा 1-5 को पढ़ाते हुए, लेसन प्लान डेवलप करते हैं, छात्रों की प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जहां जरूरी हो, अतिरिक्त सहायता करते हैं।

Trained Graduate Teacher (TGT)
कक्षा 6-8 को पढ़ाने वाले टीजीटी शिक्षक अंग्रेजी, गणित या साइंस जैसे सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होते हैं. वे लेसन प्लान डेवलप करते हैं, स्टूडेंट प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जरूरत के मुताबिक एक्स्ट्रा हेल्प प्रदान करते हैं।

Post Graduate Teacher (PGT)
कक्षा 9-12 को पढ़ाते हुए पीजीटी शिक्षक अंग्रेजी, गणित या साइंस जैसे खास सब्जेक्ट पर फोकस करते हैं. वे लेसन प्लान डेवलप करते हैं, स्टूडेंट प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जरूरत के मुताबिक एक्स्ट्रा हेल्प प्रदान करते हैं।

परीक्षा शुल्क

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें दो पेपर (पेपर I और पेपर II) होंगे। दूसरा पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पहला पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Exit mobile version