Site icon

Employment fair organized on 25th September in Bhopal : 15 कंपनियां हिस्सा लेंगे

जिला रोजगार कार्यालय भोपाल 25 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।

मेले में लगभग 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी एवं जिन पदों पर भारतीय की जाएगी उनमें फील्ड एग्जीक्यूटिव, बैंक असिस्टेंट मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर, कस्टमर एग्जीक्यूटिव, लाइफ एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, बीमा अभिकर्ता जैसे पदों को शामिल किया गया है। इनमें से ज्यादातर पदों के लिए आयु 18 से 35 वर्ष मांगी गई है।

रोजगार मेले में मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। 10वी,12वी, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर, महिला-पुरूष, आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल होकर उपस्थित कंपनियों से सम्पर्क कर अपना नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version