Site icon

Free treatment up to Rs 5 lakh for everyone above 70 : आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा का केंद्र सरकार ने दायरा बढ़ाया

केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख  तक निशुल्क इलाज की मंजूरी दी।इस योजना का फायदा 4:30 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को होगा।इस योजना में आय  सीमा का कोई बंधन नहीं होगा। 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया जितने भी वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत पात्र होंगे उन्हें अलग से नया कार्ड दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड जिन परिवारों के पास पहले से है उन्हें 70 पार  के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख  रुपए तक का टॉप अप कवर  मिलेगा पर, यह टॉप अप का इस्तेमाल परिवार के अन्य लोग नहीं कर पाएंगे।

इस योजना को लाने के पीछे कारण यह है की यूनाइटेड नेशंस की इंडिया एजिंग  रिपोर्ट के अनुसार 2022 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या कुल आबादी में 10.5% थी जो 2050 तक 20.8% होने का अनुमान है।जो बुजुर्ग पहले से केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले रहे हो, या  पूर्व सैनिक अंशदायी  स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हो या, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी योजना के दायरे में हो वह भी नई योजना को चुन सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा योजना में कवर है या  जो बुजुर्ग निजी स्वास्थ्य बीमा करवाया हो वह भी नई योजना का लाभ ले सकते हैं।

Exit mobile version