इंदौर में सनसनी खेज मामला सामने आया है। पेशे से मॉडलिंग एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर 22 वर्षीय युवती के साथ दो युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है।
इनफ्लुएंसर अपने दोस्त के साथ रील बनाने के लिए आरोपियों के संपर्क में आई थी एवं दोनों आरोपी अच्छी लोकेशन बताने के नाम पर उसे इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में ले गए। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती ने अपने दोस्त को भी साथ में रखा था जिसे आरोपीयों ने पीट कर बेहोश कर दिया फिर युवती से दुष्कर्म किया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।
पीड़िता ने बताया कि 3 सितंबर को वह अपने मित्र के साथ रील बनाने के लिए मल्हारगंज क्षेत्र के जिंसी हॉट मैदान गई थी वहां उसके मित्र जुनैद के दोस्त इस्लामुद्दीन और रिजवान मिले। पहले वह रीजनल पार्क रील बनाने के लिए ले गए फिर वहां दोनों ने कहा कि इससे अच्छी भी लोकेशन हमने देख रखी है और वहां आप रील बहुत खूबसूरती से बना सकते हो। फिर दोनों आरोपी हमें तेजाजी नगर में खाली प्लॉट पर ले गए वहां कुछ टपरी के बाहर मुझे लोकेशन देखने को कहा फिर जुनैद को टपरी में पीट-पीट कर बेहोश कर दिया, इसके बाद इस्लामुद्दीन और रिजवान ने मेरे साथ गैंगरेप किया। जुनैद के होश में आने के बाद रात 12:00 बजे मल्हारगंज थाने पहुंची। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती की रिपोर्ट पर आरोपी इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान पर गैंगरेप और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.