Site icon

Gold & Silver prices inrease again:सोना चांदी का ताजा भाओ

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबरी दिन यानी 16 अगस्त की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरट गोल्ड का रेट 64673 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 19 अगस्त की सुबह बढ़त के साथ 65509 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है.भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 19 अगस्त को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है और चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है और चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71516 रुपये है. जबकि 999 शुद्धतावाली चांदी (Silver) के भाव 83626 रुपये किलो है.

Exit mobile version