Site icon

NEET UG COUNSELING :च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉक का आज आखिरी दिन

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने एमपी स्टेट कंबाइंड नीट  यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए एमबीबीएस और बीडीएस की स्टेट कोटे की सीट्स पर प्रवेश के लिए कंबाइंड काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। इसके सेकंड राउंड में रजिस्टर्ड स्टूडेंट 22 सितंबर को रात 11.59 बजे तक च्वाइस फीलिंग और च्वाइस लॉक कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन्हें च्वाइस फिलिंग के बाद स्टूडेंट च्वाइस लॉक  भी जरूरी तौर पर करनी होगी। यदि वे च्वाइस लॉक नहीं करेंगे तो उनके द्वारा दर्ज च्वाइस पर विचार नहीं किया जाएगा। 25 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। सीट अलॉटमेंट के आधार पर 27 सितंबर से 4 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराना  होगा। 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपग्रेडेशन की प्रक्रिया में मॉपअप राउंड के लिए छात्र हिस्सा ले सकते हैं या कैंसिल कॉलेज लेवल  पर होंगे।

Exit mobile version