नैशनल हाइवै अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपना तीन साल पुराना एक नियम वापस ले लिया है। मई 2021 में केंद्र ने टोल प्लाज़ा मैनजमेंट गाइड्लाइन में फ्री फ़्लो पॉलिसी जोड़ी थी। इसमे कहा गया था की किसी टोल में आए वाहन के लिए सर्विस टाइम 10 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए । टोल के किसी बूथ पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन न हो। दोनों स्थितियों में नियमों का उल्लंघन करने पर टोल बूथ से वाहन मुफ़्त में पास होने के हकदार थे ।
अब फ्री फ़्लो पॉलिसी खतम होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग का नाका पार नहीं कर पाएंगे भले ही इंतज़ार कितना भी करना पड़े ।