Site icon

STREE 2 inches close to ₹300 crore :7 दिन में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म भारत में ₹ 300 करोड़ के करीब

स्त्री 2  पहली महिला प्रधान फिल्म बन चुकी है, जिसने इतनी धांसू कमाई की है। पहले हफ्ते में इस फिल्म का एकछत्र राज बॉक्स ऑफिस पर नजर आया है। आइए जानते हैं कि सातवें दिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कितना कारोबार किया है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 60.3 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यू को मिलकर) की कमाई की थी। वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 31.4 करोड़, शनिवार को 43.85 करोड़ और रविवार को 55 करोड़ 90 लाख रुपये बटोर डाले थे।यह फिल्म जहां एक और लोगों को डरा रही है। वहीं, यह दर्शकों को हंसने पर भी मजबूर कर रही है। स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी नजर आए हैं। स्त्री 2 मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इसमें अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने विशिष्ट भूमिकाएं निभाकर खूब वाहवाही लूटी है।

Exit mobile version