गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं 

धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली के एक पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन है. उनकी मां का नाम सुनैना धवन है. उनकी एक छोटी बहन श्रेष्ठा है

धवन नें30 अक्टूबर 2012 को मेलबर्न की आयशा मुखर्जी से शादी की. 2014 में उनके बेटे जोरावर का जन्म हुआ 

धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की. वह सिर्फ 12वीं पास हैं

आयशा को पिछले पति से दो बेटियाँ है जिनका नाम रिया और आलिया है. हालंकि, शादी के नौ साल बाद 2021 में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने तलाक ले लिया