लगभग 2000 करोड रुपए के निवेश के साथ एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर कंपनी जेबिल इंक तमिलनाडु के तिरुचिल्लापल्ली में प्लांट लगाने जा रही है।
देश में जेबिल द्वारा 2000 करोड रुपए के निवेश से लगाए जा रहे प्लांट में लगभग 5000 नौकरियां पैदा होंगी । जेबिल भारत में एप्पल की चौथी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर है।
फॉक्स काॅन, पेगाट्रान और विस्ट्रॉन(यह ग्रुप टाटा ग्रुप ने खरीद लिया है) देश में पहले से आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है।
एप्पल कंपनी ने अपने कुल मैन्युफैक्चरिंग का 25 फ़ीसदी मैन्युफैक्चरिंग आईफोन की भारत में करने का लक्ष्य रखा है 2027-28 तक। एप्पल कंपनी पर चीन की निर्भरता कम करने की रणनीति के तहत एप्पल ने 2027-28 तक 25% आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने का लक्ष्य रखा है।
एप्पल कंपनी भारत को भविष्य का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी मार्केट के तौर पर देखता हैं, जिसके तहत कंपनी भारत में स्थानीय विक्रेताओं का बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है।
अभी एप्पल कंपनी 14 परसेंट आईफोन देश में बना रही है। एप्पल कांचीपुरम में 666 करोड़ के निवेश के साथ मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। इस बार एप्पल कंपनी पिछली बार से 78% ज्यादा आईफोन निर्यात कर चुकी है जो लगभग 956 करोड़ हैं।