Site icon

The knowledge of the Indian engineer behind the creation of iPhone 16 : कैमरा इनोवेशन, डिजाइन ओर प्रोसेसिंग चिप में भारतीयों का ब्रेन

एप्पल ने अपना नया आईफोन 16 दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। आईफोन ने अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला स्मार्टफोन बनाया है जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। एप्पल की इस बहुत चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली स्मार्टफोन आईफोन 16 में भारत के तीन इंजीनियर की भूमिका अहम  रही है। पीयूष प्रतीक जो की प्रोडक्ट मैनेजर है, पॉलम शाह कैमरा हार्डवेयर इंजीनियर और सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट श्री बालन संथानम है। इन तीनों की भूमिका एप्पल की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली स्मार्टफोन 16 में बेहद अहम रही है।

 

पॉलम शाह –

अभी टीम लीडर है कैमरा डिजाइन इंटर्न से इन्होंने शुरुआत की थी।पॉलम शाह वर्तमान में कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर है। इन्होंने एप्पल में कैमरा डिजाइन इंटर्न के रूप में  शुरुआत की थी बाद में वह आईफोन के वाइड  और टेली फोटो कैमरा डिजाइन की देखरेख करने वाली टीम के लीडर बन गए। ये पहले  ब्लैकबेरी और लिट्रो में काम  कर चुके हैं।

श्री बालन संथानम-

यह 2008 में एप्पल से जुड़े जब कंपनी नें चिप  निर्माता पिए सेमी का अधिकरण किया था। आईफोन के प्रोसेसर में पीए सेमी की तकनीक का इस्तेमाल होता है। श्री बालन संथानम पिए सेमी में डिजाइन इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट थे। संथानम सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में 1990 से जुड़े हैं। इन्होंने अपने मास्टर्स की डिग्री अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हासिल की थी।

पीयूष प्रतीक-

पीयूष प्रतीक ने आईफोन 16 सीरीज में एडवांस कैमरा कंट्रोल इंट्रोड्यूस किया है। इस फोन के कैमरा  में एक सिंगल प्रेस फोटो कैप्चर करता है जबकि स्लाइडिंग से जूम एडजस्ट होता है। और इस फोन में डेडीकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन है। इसमें बटन को दो बार दबाने से मोड या सेटिंग्स के बीच स्विचिंग कर सकते हैं।आईफोन 16 में इस फीचर के पीछे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पीयूष प्रतीक की है जो आईआईटी दिल्ली से गोल्ड मेडलिस्ट है।

Exit mobile version