4 किलोमीटर लंबा आधुनिक बीच जहां दौड़ेंगे कारें, होटल होगा, मैदान भी होंगे, यह केरल की मुकुट के नाम से प्रसिद्ध है।
यह कन्नूर जिले के मुजप्पिलंगड में तैयार किया जा रहा ‘गाॅडस ऑन कंट्री’ यानी केरल में एशिया का सबसे लंबा ड्राइव-इन बीच है।
पैदल पथ, खेल मैदान, होटल किओस्क साथ ही पैरा सेलिंग, पावर बोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, फ्लाइट्स की भी सुविधा मिलेगी।
ड्राइव इन बीच मतलब जहां समुद्र तट पर आप फर्राटे से अपनी गाड़ी दौड़ा सकेंगे। यहां 4 किलोमीटर में कंक्रीट के बेस पर रेतीला रोड बनाया गया है।
यह देश में पहला अनोखा प्रयोग है जिसमें इस प्राचीन तट की खूबसूरती और हरियाली को बिगड़े बिना ही आधुनिक एडवेंचर हॉटस्पॉट में विकसित किया गया है।
इसका 80 परसेंट काम पूरा हो चुका है और अब तक लगभग इस प्रोजेक्ट पर 233 करोड रुपए खर्च हुए हैं। इस प्रोजेक्ट के कुछ हिस्सों को लगभग 2 किलोमीटर को नवंबर में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, बचे हुए काम 2025 के जनवरी तक पूरा हो जाएगा। केरल की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड के जरिए इस रूप दे रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.