यह घटना बरौनी से दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस में हुआ। चलती ट्रेन में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने पर मॉब लिंचिंग का शिकार प्रशांत कुमार हुआ। वह एसी कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था। ट्रेन में सफर के दौरान मंगलवार की रात को लखनऊ के पास इसी बोगी में यात्रा कर रही है एक बच्ची की मां टॉयलेट गई हुई थी इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने बगल में बैठा लिया और गंदी हरकतें करने लगा। माँ के टॉयलेट से लौटने पर बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बताइ, इसके बाद मां ने परिवार जनों व सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इसकी शिकायत की तो लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे कानपुर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के हवाले से बताया गया की 34 वर्षीय आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है एवं रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। वह किसी निजी काम से नई दिल्ली जा रहा था।