बिहार शासन को अपने ही भतीजी संग विवाह करना नागवार गुजरा कर दिए गए निलंबित। दोनों के विडिओ वाइरल होने के बाद डेप्यूटी कमिशनर नगर निगम बेगूसराय शिव शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया गया है । बताया जा रहा है की वो कई दिनों से अपने कार्यालय मे अनुपस्थित थे । विडिओ मे अफसर नें स्वीकार करते हुए बताया की उन्होंने अपने भतीजी से शादी उसके सहमति से खगड़िया के कात्यायनी मंदिर मे प्रेम विवाह किया है।
भतीजी के परिवार जनों ने अपहरण का रिपोर्ट दर्ज करवाए थे
13 अगस्त को लड़की के घर वालों ने वैशाली जिले के हाजीपुर सादर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कारवाई थे एवं उसे वापस लाने की मांग की थी।
विवाहित जोड़े ने मानवाधिकार आयोग ,बारकाउंसिल और चीफ जस्टिस को ईमेल कर के अपने जान को खतरा बता के इस मामले मे एक्शन लेने की मांग की है एवं पुलिस प्रसासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है । उन्होंने अपहरण की रिपोर्ट को झूठा बताते हुए कहा की उन लोगों ने शादी की है अपहरण नहीं ।