केंद्र सरकार अगले साल से पेड़ों से कमाई की योजना लागू करेगी।
इस योजना में पेड़ों के मालिक प्रति एकड़ में लगे पेड़ों से 14000 रुपए सालाना तक कमा सकेंगे एवं कार्बन क्रेडिट सीधे केंद्र सरकार को बेच सकेंगे।केंद्र ने इस योजना को कार्बन ट्रेडिंग नाम दिया है, जिसमें कार्बन क्रेडिट बेचकर कमाई होगी। क्रेडिट स्कोर का आकलन 10 टन वजन के मानक (एक या अधिक पेड़) के हिसाब से होगी, यानी एक पेड़ से सालाना ₹100 कमाई होगी।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से एक एकड़ में लगे पेड़ों से 15 कार्बन क्रेडिट पैदा होता है। इसकी कीमत लगभग 1 एकड़ में लगे पेड़ के लिए 14000 रुपए होती है। इसमें भी कुछ नियम हैं, जिसमें न्यूनतम 25 पेड़ों का क्रेडिट कार्बन ब्रैकेट बचने के लिए होता है और यदि जिनके पास कम पेड़ है वह आपस में मिलकर 25 पेड़ों का रजिस्ट्रेशन ब्लॉक में कर सकते हैं और जब इसका पैसा आएगा तो हर व्यक्ति को पेड़ों की संख्या के हिसाब से उन्हें कार्बन क्रेडिट से मिली राशि का भुगतान हो जाएगा। राज्यों को गैरवान क्षेत्र में स्थित प्रति एकड़ में लगे पेड़ों का डाटा तैयार करने को कहा गया है, इससे पता चलेगा कि किस जिले में कार्बन क्रेडिट कितना है।
सरकार को सीधे बेच सकेंगे
केंद्र सरकार को कार्बन ट्रेडिंग योजना का अधिकार दिया गया है, इसके लिए ऊर्जा संशोधन अधिनियम 2022 में संशोधन कर उसमें खंड 14 डब्ल्यू जोड़ा गया। इस संशोधन के तहत केंद्र सरकार भी अर्हता प्राप्त कंपनी को कार्बन क्रेडिट का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दे सकती है और कंपनी जिन्हें प्रमाण पत्र जारी करेगी वह कार्बन क्रेडिट उस कंपनी को बेच सकते हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.