ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने अपने देश में आने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन एवं रख रखाव की न्यूनतम रकम सीमा 1.47 लाख रुपए प्रति महीने से बढ़कर 1.63 लाख रुपए कर दिए एवं इसके साथ ही पर्याप्त आय का प्रमाण पत्र भी देना होगा। ब्रिटेन में 9 महीने या उससे ज्यादा समय तक रहने वाले छात्रों को वीजा के लिए आवेदन करते समय कुल 14.72 लाख रुपए की बचत दिखानी होगी। ब्रिटेन के गृह विभाग ने विदेश से आए विद्यार्थियों के लिए जरूरी मेंटेनेंस फीस को 2020 से अपडेट नहीं किया था। अब नए नियम 2 जनवरी 2025 से लागू होंगे।
भारतीय विद्यार्थियों पर कितना असर
भारत से जाने वाले विद्यार्थी एक अच्छे कोर्स या संस्थान के लिए प्रतिवर्ष 25 लाख से 30 लाख रुपए खर्च करता है, इसीलिए इस निर्णय से भारतीय विद्यार्थियों पर ज्यादा असर नहीं होगा।