Site icon

The first paperless voting will take place in the country today : मध्य प्रदेश के बैरसिया तहसील से होगी शुरुआत

 

आज देश में पहली बार पेपर लेस वोटिंग की शुरुवात होगी। मध्य प्रदेश राज्य  निर्वाचन आयोग ने रतनपुर पंचायत के एक बूथ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। बुधवार को मध्य प्रदेश के रतुआ रतनपुर पंचायत सहित प्रदेश के एक जिला पंचायत, 9 जनपद, 49 सरपंच और 26 पंचों के लिए मतदान होगा।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत आज बूथ  एजेंट को दिए जाने वाले मतपत्र लेखा को अब ऑनलाइन किया जाएगा। यानी कि मतदाता की पहचान, कितने लोगों ने वोट डाला, इसकी जानकारी अब एक क्लिक पर मिल जाएगी। अब यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी जिसके तहत पोलिंग पार्टियों को अपनी रिपोर्ट मैन्युअल देनी होती है।

आने वाले समय में केवल एक पेन ड्राइव, एक टैबलेट और हार्ड डिस्क दी जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पेपर लेस  और एररलेस करने के लिए देश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत बैरसिया तहसील के रतनपुर पंचायत के बूथ  को चुना गया है।

Exit mobile version